रूषाफॉर्म गुमानीवाला स्थित राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी में छात्र संसद का चुनाव हुआ


ऋषिकेश : रूषाफॉर्म गुमानीवाला स्थित राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी में 26 अप्रैल 2025 (शनिवार) को छात्र संसद का चुनाव हुआ l इस चुनाव में प्रधानमंत्री पद के दावेदार स्तुति मटियाल,सिमरन उनियाल, दिया चमोली रहे जबकि सेनापति पद के दावेदार नेहा चमोली, दिव्यांश आर्य, नितिन रावत वहीं सांस्कृतिक प्रमुख के दावेदार सोनम भट्ट,शगुन छेत्री, परी जग्गी रहे l इन सभी छात्र-छात्राओं का कहना था कि यदि हम अपनी दावेदारी में जीत अर्जित करते हैं तो हम सच्ची निष्ठा के साथ सभी छात्र-छात्राओं के साथ- साथ कदम मिलाकर चलेंगे और पूरे विद्यालय में अनुशासन को बनाए रखने में सभी के सहयोग की अपेक्षा करेंगे l
इस चुनाव प्रणाली में जूनियर लेवल के लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया l विद्यालय निदेशक राजेंद्र प्रसाद पांडे के द्वारा कहा गया कि इस तरह की प्रणाली छात्र-छात्राओं में अनुशासन, निष्ठा एवं नैतिक गुण का उद्धगम कराती है l विद्यालय प्रधानाचार्य योगेश्वर प्रसाद सेमवाल के द्वारा कहा गया कि इस तरह से चुनाव प्रणाली के जरिए छात्र छात्रों के अंदर नेतृत्व का विकास करना एवं चुनाव प्रणाली की कार्य प्रणाली के प्रति जागरूक करना है l वहीं विद्यालय के सामाजिक विज्ञान के शिक्षक विक्रम वर्मा ने समस्त छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रमुख पूजा मटियाल के द्वारा अपनी संस्कृति, सांस्कृतिक धरोहर भाषा आदि का महत्व हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है यह बताया गया इस दौरान सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहेl