ऋषिकेश : शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में छात्र परिषद एवं सभी सदनों के छात्र-छात्रा पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोेह सम्पन्न हुआ

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :  श्यामपुर क्षेत्र का प्रसिद्ध विद्यालय  शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में छात्र परिषद एवं सभी सदनों के छात्र-छात्रा पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोेह सम्पन्न हुआ।

विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह सिंह चौहान, प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज एवं उप-प्रधानाचार्य अक्षत चौहान ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान ने कौस्तुभ कंडवाल को हेडबाॅय एवं अदिति चौहान को हेडगर्ल के रूप में बैज एवं शैसिज पहनाकर विद्यालय के सत्र-2023-24 के कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय विभिन्न कार्यक्रमों के सफल संचालन में छात्र परिषद् एवं विभिन्न सदनों के छात्र पदाधिकारियों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अंतरसदनीय एवं विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन से विद्यार्थियों में प्रबंधकीय गुणों का विकास होता है।

ALSO READ:  भारत सरकार द्वारा "राज्य खनन तत्परता सूचकांक (State Mining Readiness Index & SMRI) योजना" के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त, ₹ 100.00 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी

इस दौरान कार्यक्रम का संचालन प्रभात किरण जदली (अध्यापक) के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण एवं विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English