तहसील परिसर को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए कड़ा कदम, लगाये जगह जगह फ्लैक्स बोर्ड

ख़बर शेयर करें -
सहारनपुर/ बेहट (खुर्शीद अलाम) तहसील प्रशासन ने तहसील परिसर को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए कड़ा कदम उठाया है। एसडीएम की ओर से तहसील परिसर में जगह जगह फ्लैक्स बोर्ड लगाए गए जिसमे दलालों और बिचौलियों से सावधान रहने और किसी काम को एवज में पैसे मांगने वाले की शिकायत करने की अपील की गई है।
दरअसल, बेहट तहसील में प्राइवेट व्यक्तियों, बिचौलियों, दलालों का जमावड़ा लगा रहता है, जो तहसील से संबंधित किसी भी काम को कराने की एवज में अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम पर पैसे मांगते है। ज्यादातर किसान और आम आदमी इन बिचौलियों की बातो में आकर शिकार बन जाते है। अब तहसील बेहट के उपजिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने तहसील परिसर को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का बीड़ा उठाया है। एसडीएम ने तहसील परिसर के मुख्य द्वार से लेकर जगह जगह फ्लैक्स बोर्ड लगवाए है जिनमे लिखा है कि प्राइवेट व्यक्ति, दलालों, बिचौलियों से सावधान रहे, यदि कोई व्यक्ति लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तहसील स्टाफ या अधिकारियों से काम कराने के नाम पर पैसे मांगता है तो उसकी सूचना एसडीएम और तहसीलदार के मोबाइल नंबर पर दे। साथ ही लिखा गया कि तहसील द्वारा दाखिल, खारिज, जमानत अर्जी, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, बैंक बंधक व मुक्त प्रमाण पत्र,हैसियत प्रमाण पत्र, विरासत आदि कार्य के लिए कोई शुल्क, फीस नहीं ली जाती। तहसीलदार प्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से शिकायते मिल रही थी कि तहसील में काम कराने के नाम पर आम लोगो से बिचौलिए पैसे ले रहे है, इसी को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाए गए है। तहसील परिसर एम दर्जनभर से ज्यादा स्थानों पर फ्लैक्स लगाए गए है ताकि आमजन सीधे आकर अपना काम कराए और किसी बिचौलिए के झांसे में न आए। एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह ने आमजन से अपील की है कि वे तहसील को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में अपना सहयोग करे। एसडीएम के इस कदम की तहसील क्षेत्र में सराहना हो रही है।

Related Articles

हिन्दी English