दिन हो या रात ओवर स्पीडिंग करने वालों के विरुद्ध सख्ताई से कार्रवाई की जाए-कुसुम कंडवाल

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : ऋषिकेश में ट्रक दुर्घटना अत्यंत दुःखद,  दिवंगतों को श्रद्धांजलि व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं.रविवार  देर रात्रि ऋषिकेश में इंद्रमणि बडोनी चौक के निकट एक ट्रक दुर्घटना पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुःखद है। इस दुर्घटना में उत्तराखण्ड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार जी सहित एक डोईवाला व एक दिल्ली निवासी व्यक्ति की मृत्यु का अत्यंत दुःखद समाचार मिला है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में तीनों दिवंगतों को में शोकपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को कष्ट सहन करने की शक्ति के लिए प्रार्थना करती हूं तथा इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूँ। वहीं उन्होंने इस घटना के सम्बंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी, ऋषिकेश से फोन पर वार्ता करते हुए गहरी चिंता व्यक्त की है तथा निर्देश दिए है कि दिन हो या रात ओवर स्पीडिंग करने वालो के विरुद्ध सख्ताई से कार्रवाई की जाए तथा उन्होंने कहा कि इस तरह की रश ड्राइविंग वालो के विरुद्ध सघन चैकिंग का अभियान चलाया जाए
ALSO READ:  भारत सरकार द्वारा "राज्य खनन तत्परता सूचकांक (State Mining Readiness Index & SMRI) योजना" के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य को श्रेणी-सी में देश में दूसरा स्थान प्राप्त, ₹ 100.00 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी

Related Articles

हिन्दी English