राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने जाना हाल एम्स ऋषिकेश पहुँच योगेश डिमरी का, हमले की निंदा की


ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य महिला आयोग आध्यक्ष कुसुम कंडवाल सोमवार को मिलने पहुंची घायल योगेश डिमरी से. डिमरी का उपचार चल रहा है एम्स ऋषिकेश में. मुलाकात के बाद, कंडवाल ने कहा, “वरिष्ठ पत्रकार श्री योगेश डिमरी जी पर किए जानलेवा हमले की निंदा करती हूं। एम्स ऋषिकेश में वरिष्ठ पत्रकार भाई योगेश डिमरी जी का कुशल क्षेम जाना एवं उन्हें इस घटना में संलिप्त दोषियों क़ो किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। दोषी कानून से बच नहीं सकता है उसे सज़ा होगी ही”. आपको बता दें, योगेश डिमरी पर शराब माफिया और हिस्ट्री शीटर सुनील गंजा ने हमला कर दिया था. गंजा को पुलिस सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है.