ऋषिकेश: महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कण्डवाल ने किया रायवाला थाने महिला हेल्प डेस्क का औचक निरीक्षण किया

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आज सुबह 11 बजे उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा  कुसुम कण्डवाल ने थाना रायवाला की महिला हेल्प डेस्क का औचक निरीक्षण किया। महिलाओ की सहायता हेतु हर पुलिस थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कण्डवाल  ने केस के चलते रायवाला थाने में आई थी। जिसके बाद उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का औचक निरीक्षण किया। महिला आयोग की अध्यक्ष ने हेल्प डेस्क में दर्ज शिकायतों के रजिस्टर को चैक किया और जानकारी ली कि वह कितना कार्य कर रहे है और महिलाओं की कितनी शिकायतों पर कार्यवाही कर उनकी सहायता करते है। महिला आयोग की अध्यक्षा ने मौके पर मौजूद SI व आरक्षियों को निर्देशित भी किया की महिलाओं से अच्छा व सामंजस्य पूर्ण व्यवहार करें तथा पीड़ित महिलाओं व किशोरियों से सरल व मधुर व्यवहार कर उनकी हर संभव सहायता करने का कार्य करें। इस मौके पर उनके साथ भूपेन्द्र राणा, पार्षद सुंदरी कण्डवाल, लक्ष्मी गुरुंग भी मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English