लालकुआं में आयोजित वन गुज्जर सम्मलेन में शिरकत की प्रदेश महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा दीपेन्द्र सिंह कोश्यारी ने


लालकुआं : प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड दीपेन्द्र सिंह कोश्यारी ने वन गुजर सम्मलेन में शिरकत की. रविवार को कोश्यारी के मुताबिक़, “आज लालकुआं विधानसभा (चोरगलिया) के हसपुर खत्ता में खत्ते वासियों द्वारा आयोजित वन गुज्जर सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का अवसर मिला।सम्मेलन में उपस्थित सभी साथियों के विचार ध्यानपूर्वक सुने और उनकी समस्याओं को गहराई से समझा।मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी हर उचित मांग और कठिनाई के समाधान के लिए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।वन गुज्जर समाज की संस्कृति, संघर्ष और सरल जीवनशैली हमेशा प्रेरणा देती है।उनके सहयोग और स्नेह के लिए हृदय से आभार।”




