ऋषिकेश में यूथ कांग्रेस के प्रदेश को–ऑर्डिनेटर देवेंद्र चौधरी ने युवाओं को संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : शनिवार को  कांग्रेस भवन ऋषिकेश में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें यूथ कांग्रेस के प्रदेश को–ऑर्डिनेटर श्री देवेंद्र चौधरी जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने संगठन के सदस्यता अभियान (Membership Drive) से संबंधित दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी और युवाओं से संगठन को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने का आह्वान किया।
श्री चौधरी ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस का उद्देश्य युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ें और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं।बैठक में शहर के अनेक युवा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान संगठनात्मक मजबूती, सदस्यता विस्तार तथा आगामी कार्यक्रमों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष  मोहित उनियाल द्वारा की गई और अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आगामी चुनाव अभियानों को सफल बनाने का संकल्प लिया।  इस मौके पर युवा कांग्रेस चुनाव पीआरओ प्रकाश कुमार, जिला को–ऑर्डिनेटर माधवेंद्र ओझा, जयेंद्र रमोला, राकेश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शर्मा, राजेंद्र कोठारी, राकेश अग्रवाल, करम चंद, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, पार्षद अभिनव मलिक, ऋषि सिंघल, रूकम पोखरियाल, अशोक शर्मा, राजेश शाह, सन्नी प्रजापति, गौरव राणा, ऋषभ राणा, हिमांशु जाटव, हिमांशु कश्यप, मानव रावत, इकाई अध्यक्ष अभिनव जुगरान, रेहान बंदोलिया, अर्पित बंदोलिया, जतिन, गौरव गुप्ता, यश शर्मा, दीपक साहनी सहित  भारी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English