ऋषिकेश में रजत जयंती के अवसर पर राज्य आन्दोलनकारी हुए सम्मानित

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश:उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आज श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, ऋषिकेश में आयोजित राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह में ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में डॉ. अग्रवाल ने राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आंदोलनकारियों को सम्मानित किया और कहा कि “उत्तराखंड राज्य का निर्माण हमारे आंदोलनकारियों के त्याग, संघर्ष और बलिदान का परिणाम है। उनके समर्पण की वजह से ही आज हमारा राज्य विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है।”उन्होंने कहा कि रजत जयंती का यह अवसर उन सभी वीर आंदोलनकारियों को नमन करने का है जिन्होंने उत्तराखंड राज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए संघर्ष किया। डॉ. अग्रवाल ने राज्य के सतत विकास, युवाओं के सशक्तिकरण और जनकल्याणकारी नीतियों के माध्यम से आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का संकल्प दोहराया।इस अवसर पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, ऋषिकेश मेयर शम्भू पासवान, डीएस गुंसाई, सरोज डिमरी, बलवीर सिंह, SDM योगेश मेहरा,  विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में आंदोलनकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English