नर्सिंग में स्टार्टअप की उड़ान स्कॉटलैंड की हेलेन डैबी ने देवभूमि यूनिवर्सिटी में छात्रों को बताया आत्मनिर्भर बनने का मंत्र

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ नर्सिंग में “नर्स उद्यमिता, त्वरण और इनक्यूबेशन” विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया इस अवसर पर स्कॉटलैंड से आईं हेल्थ इनोवेशन विशेषज्ञ हेलेन डैबी ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को संबोधित किया.
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और ईश्वर वंदना के साथ हुई प्रो-वाइस चांसलर डॉ. प्रेम सैनी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें टोकन ऑफ एप्रीसिएशन भेंट किया.अपने व्याख्यान में हेलेन डैबी ने नर्सिंग छात्रों को उद्यमिता के क्षेत्र में संभावनाओं के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि कैसे नर्सिंग प्रोफेशनल्स अपने कौशल और सोच से हेल्थ सेक्टर में नवाचार ला सकते हैं छात्रों के साथ संवाद करते हुए उन्होंने आत्मनिर्भरता, नवाचार और नेतृत्व क्षमता के विकास पर विशेष जोर दिया
इस अवसर पर स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रो. सोनिया, वाइस प्रिंसिपल रोहित डिमरी, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर नवल पुंडीर, विनीता, चैत्रा, एशली और बीना सहित अन्य फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे. यह आयोजन विश्वविद्यालय की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसमें वह नर्सिंग शिक्षा को वैश्विक दृष्टिकोण के साथ नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति से जोड़ने का प्रयास कर रहा है.

Related Articles

हिन्दी English