यूपी : हैंडबाल में स्टेडियम.. तो वॉलीबाल में डीवीए बना विजेता..टेबल टेनिस में झूझते नज़र आये खिलाड़ी


- खेल हमें अनुशासन,मेहनत और टीम भावना सिखाती है : सुशील त्रिपाठी
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है. जहाँ खेल निदेशालय के तत्वाधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर जिला खेल कार्यालय पंत स्पोर्ट स्टेडियम में एक दिवसीय जूनियर वर्ग खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जूनियर बालक हैंड बॉल जूनियर बालिका वॉलीबॉल और जूनियर बालक बालिका दोनों संवर्ग में टेबल टेनिस के खेल संपन्न हुए।क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर की अगुवाई में प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह,महामंत्री धर्मेंद्र सिंह ने किया.

उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया,वॉलीबाल में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया. दिन भर चले मैच में पहला सेमीफाइनल डीवीए और स्टेडियम के बीच हुआ. जिसमें डीवीए ने तीन सेट के मुकाबले में 2-0 से जीत दर्ज की. वहीं दूसरा सेमी फाइनल केशकुमारी और एमजीएस के बीच हुआ जिसमें केशकुमारी ने एमजीएस को 2-1 से हराया. फाइनल मुकाबला डीवीए और केश कुमारी के बीच खेला गया. जिसमें संघर्ष पूर्ण मुकाबले में डीवीए ने 2-1 से जीत दर्ज की l मैच में श्रद्धा, प्रियाशी, रिया, काजल,कशिश प्रिया ने सराहनीय प्रदर्शन किया. हैंडबाल में कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया दिन भर चले मैच में पहला सेमीफाइनल लिटिल एंजेल और एमजीएस के बीच हुआ. जिसमें लिटिल एंजेल ने एमजीएस को 12-11 से हराया दूसरा सेमीफाइनल डीएचए और स्टेडियम के बीच हुआ. जिसमें स्टेडियम ने 10-7 से जीत दर्ज की फाइनल मुकाबला लिटिल एंजल और स्टेडियम के बीच हुआ जिसमें स्टेडियम के खिलाडियों ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 13-10 से जीत पर कब्जा जमाया l मैच में वैभव सिंह, कृष्णा, मेहताब,अशलम् विजय नारायण सेन ने बढ़िया प्रदर्शन किया,टेबल टेनिस बालिका सब जूनियर संवर्ग में मधु ने आफिया बानो को पांच सेटों के मुकाबले ने 3-0 से हराया.
जूनियर वर्ग मे आसना ने कायनात को 3-1 से हराया,14 वर्षीय डबल्स में अरुणिमा और अंजल की जोड़ी ने रिद्धि और श्रृष्टि की जोड़ी को 3-0 से हराया, वहीं 18 वर्षीय डबल्स में अरिफ़ा और श्रेयसी ने कल्पना और राशिका की जोड़ी को 3-2 से हराया l बालक संवर्ग 14 वर्षीय सिंगल में नैतिक ने निलेश को 3-1 से हराया वहीं 18 वर्षीय बालक में अमर भीम ने गौरव को 3-0 से हराया. 14 वर्षीय डबल्स में दानियाल और अब्दुल की जोड़ी ने ऋषभ और दारा की जोड़ी को 3-0 से हराया. वहीं 18 वर्षीय डबल्स में अनमोल और रेयान् की जोड़ी ने अमर भीम और गौरव की जोड़ी को 3-2 से हराया. निर्णायक जानशी सिंह, भानू,जीशान,अनस,करन सिंह, आसिफ, साक्षी, श्वेता,दिव्यांशी,मो आरिफ्,पूजा यादव,बुशरा सत्तार कशिश फातिमा रहे संचालन मुनेन्द्र मिश्रा ने किया. विजेता खिलाड़ियों को आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में सीधा पुरस्कार राशि भेजी जाएगी l इस अवसर पर हैंडबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी विक्रम सिंह,अंतराष्ट्रिय खिलाड़ी एमएस बेग,तारिक वसीम,खेल प्रवक्ता राजेश कनौजिया,टीटू यादव, स्टेडियम कोच प्रवीण मिश्रा राम नरेश आशा आशुतोष गुप्ता आनंद श्रीवास्तव श्याम धर् ओझा पुलक डे शिवम मौजूद रहे l