एसएसपी देहरादून ने किये आरक्षी/हेड कांस्टेबल के ट्रान्सफर, ऋषिकेश, रायवाला से 37 के ट्रान्सफर, ये है लिस्ट
![](https://nationalvani.com/wp-content/uploads/2024/09/ukp-1.png)
देहरादून : एसएसपी देहरादून अजयु सिंह ने 68 आरक्षी /हेड कांस्टेबल के ट्रान्सफर किये हैं. जो प्रमुख तौर पर ऋषिकेश थाना और रायवाला थाने व् अन्य थानों में तैनात हैं. उनके नाम की लिस्ट निम्न प्रकार है. इनको आदेशित किया गया है हर हाल में शाम को 9 बजे तक रिपोर्ट करें समबन्धित थाने में जहाँ भी इनका ट्रान्सफर हुआ है. जो कोई अवकाश पर है उन्हें भी कहा गया वे भी रिपोर्ट करें नई जगह. तुरंत रवानगी करें. एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मंगलवार को ऋषिकेश में प्रेस वार्ता के दौरान साफ़ बता दिया था जो कोई भी कई वर्षों से यहाँ पर जमा हुआ है उसका ट्रान्सफर होगा. कुछ केसों को छोड़कर मेडिकल या अन्य कोई गंभीर समस्या किसी की हो तो …बाकी सभी के नाम लिस्ट में आयेंगे. 21 कर्मी ऋषिकेश थाने से हैं बाकी 16 कर्मी रायवाला थाने के हैं. कुल 37 पुलिस कर्मियों के ट्रान्सफर हुए हैं ऋषिकेश क्षेत्र से. बाकी अन्य थानों / जगहों से ट्रान्सफर हुए हैं. एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, श्यामपुर चौकी इंचार्ज की जल्द तैनाती हो जाएगी इसी हफ्ते.
2
SOG देहात भंग कर दी गई है उनको हेड क्वार्टर से सम्बद्ध कर दिया है. उनकी लिस्ट यह है –