SSF को मिली इन मंदिरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी…रहेंगे ये मंदिर अब बुलेट प्रूफ सुरक्षा के घेरे में

ख़बर शेयर करें -

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कुछ मंदिरों की सुरक्षा अब SSF करेगी. इन मंदिरों की सुरक्षा बुलेट प्रूफ होगी. महंत योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में विशेष सुरक्षा बल यानी स्टेट सिक्योरिटी फ़ोर्स (SSF) का गठन किया था जिसे अब सुरक्षा में लगाने की तैयारी है.

एसएसएफ के जवानों की ट्रेनिंग जल्द ही शुरू होगी. राम मंदिर तैयार होने तक एसएसएफ के कई बैच ट्रेंड हो चुके होंगे. एसएसएफ विशेष अधिकारों, आधुनिक तकनीक, संसाधन और हथियार से सुसज्जित होगी. इसे महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा में विशेषज्ञता हासिल होगी. एसएसएफ में विभिन्न सुरक्षा बलों के चुनिंंदा जवानों के साथ कम उम्र में सेवानिवृत्त लेने वाले सैनिकों को भी शामिल किया जाएगा.

ALSO READ:  महिला सशक्तिकरण की मिसाल...सशत्र सेवा बल (SSB) के स्थापना दिवस पर  कमांडेंट सुवर्णा सजवाण को गृहमंत्री ने पुलिस पदक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया

गोरखपुर के प्रसिद्द गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां यूपी के अन्य हिन्दू मंदिरों को लेकर अलर्ट हो गयी हैं. खासतौर पर अयोध्या, काशी विश्वनाथ धाम, मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि, और चित्रकूट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है ये धार्मिक स्थल आतंकियों के निशाने पर हो सकते हैं. इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिरों और प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए एसएसएफ का गठन किया था. स्टेट सिक्योरिटी फोर्स के नाम पर इसे सीआईएसएफ की तर्ज पर काम करना है. लेकिन अभी तक इस इकाई ने पूरी तरह से काम करना शुरू नहीं किया. अब इसकी ज़रूरत तेजी से महसूस की जा रही है. सरकार एक हाई कमेटी बनाने कीतैयारी में है, जो यह तय करेगी कि इसे कैसे और कितने चरणों में लागू किया जाए.

Related Articles

हिन्दी English