ऋषिकेश : हरियाणा के अंबाला में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय (SSDU) की महिला बैटमिंटन टीम पहुँची प्री क्वार्टर फाइनल में

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा आयोजित होने वाली नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन महिला प्रतियोगिता का आयोजन महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी अंबाला हरियाणा द्वारा 23 नवंबर 2023 से 27 नवंबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की महिला टीम द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की टीम ने अपने प्रथम मैच में देश भगत विश्वविद्यालय पंजाब को सिंगल मुकाबले में 21-12 21-15 से हराया तथा डबल्स में 21-10 21-6 21-12 से हराया तथा इसके बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज को सिंगल्स में 21-16 21-15 से हराया तथा डबल्स मुकाबले में 21-6 21-4 21-10 से हराया तथा अगले दौर में प्रवेश किया टीम का अगला मुकाबला गुरुग्राम विश्वविद्यालय नोएडा से है ।टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाइ कर लिया है।इस अवसर पर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रोफेसर एन के जोशी, निदेशक पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश से प्रोफेसर महावीर सिंह रावत  तथा सचिव क्रीडा परिषद सचिन पुष्कर गौर  द्वारा सभी खिलाड़ियों को शुभ संदेश दिए गए तथा जीत की बधाई दी गई।

Related Articles

हिन्दी English