श्रीनिवासन गोपालन वरदानराजन बहे गंगा नदी में दयानंद घाट पर, सर्च जारी

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : गुरुग्राम का रहने वाला एक ब्यक्ति दयानंद घाट पर गंगा नदी में बह गया. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक, रविवार  सुबह दयानंद घाट पर थाना मुनिकिरेती के अंतर्गत स्थानीय लोगों द्वारा एक व्यक्ति की नदी में बहने की सूचना दी गई.  टीम SDRF ढालवाला और  जल पुलिस  मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन जारी है.  घटना  सुबह समय 5:40 बजे थाने से सूचना प्राप्त प्राप्त हुई की एक व्यक्ति दयानंद आश्रम घाट से गंगा नदी में बह गया है.  इस सूचना पर जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू उपकरणो की सहायता से सर्च किया जा रहा है.  बहने वाले व्यक्ति का नाम श्रीनिवासन गोपालन वरदानराजन  पुत्र  श्रीनिवासन गोपालन उम्र 47 वर्ष  पता  N-4/28 G F D L फ।सिटी फेस 2 गुड़गांव हरियाणा  है. बतया जा रहा है ये अपने अन्य 4 साथियों के साथ दयानंद आश्रम में आए थे.  बहे व्यक्ति के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Related Articles

हिन्दी English