श्रीनगर: वायु सेना स्टेशन लेह स्थित हेलीकॉप्टर यूनिट के पायलटों ने इज़राइली नागरिक पनीना कुपरमैन को रेस्क्यू किया

Ad
ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर : वायु सेना स्टेशन लेह स्थित हेलीकॉप्टर यूनिट के पायलटों ने तेज हवाओं और प्रतिकूल उड़ान परिस्थितियों का सामना करते हुए, मार्खा घाटी, ज़ांस्कर पहाड़ों के सुदूर ऊंचाई वाले गांव हांगकर से एक इज़राइली नागरिक पनीना कुपरमैन को निकाला। लद्दाख के ज़ांस्कर इलाके के सुदूर ऊंचाई वाले गांव में फंसी एक इजरायली महिला को भारतीय वायुसेना के जवानों ने बुधवार को बचा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।श्रीनगर स्थित एक रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, पनीना कुपरमैन को पायलटों द्वारा वायु सेना स्टेशन लेह स्थित हेलीकॉप्टर यूनिट से मरखा घाटी, ज़ांस्कर पहाड़ों के सुदूर ऊंचाई वाले गांव हांगकर से निकाला गया था।

ALSO READ:  मुनि की रेती : सरस मेले में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पहुंचे

बाद में महिला को लेह के एक स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डिफेंस पीआरओ ने कहा, “स्टेशन लेह ने तेज हवाओं और प्रतिकूल उड़ान परिस्थितियों का सामना करते हुए, मार्खा घाटी, ज़ांस्कर पहाड़ों के सुदूर ऊंचाई वाले गांव हांगकर से एक इजरायली नागरिक पनीना कुपरमैन को निकाला। लेह के स्थानीय अस्पताल में मरीज की हालत स्थिर है ।”

ALSO READ:  मुनि की रेती : सरस मेले में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पहुंचे

Related Articles

हिन्दी English