श्रीनगर : कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर स्थित श्रीकोट खेल मैदान का आज निरीक्षण किया, 8 जनवरी को मुख्यमंत्री धामी करेंगे लोकार्पण
श्रीनगर : प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर स्थित श्रीकोट खेल मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि श्रीकोट में बनाए जा रहे ऐतिहासिक खेल मैदान का
आगामी 8 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकार्पण द्वारा किया जाएगा। जिसका नाम देश के पहले सी. डी. एस विपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा इस स्टेडियम बनने के बाद इस क्षेत्र में खेल से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज श्रीकोट स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि श्रीकोट में ऐतिहासिक जनसभा के दौरान लगभग एक लाख से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। कहा कि स्टेडियम में कोई खेल प्रतियोगिता होगी तो हजारों लोगों की बैठने की व्यवस्था रहेगी। श्रीकोट खेल मैदान में पुरुष, महिला शौचालय, बॉस्केटबॉल, वालीबॉल, फुटबॉल एवं 6 ट्रैक का मैदान भी रहेगा, इसमें राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं भी हो सकेगी। डॉ. रावत ने बताया कि यह मैदान आने वाले समय में खेल प्रतिभाओं को उभारने के साथ-साथ श्रीनगर में होने वाली ऐतिहासिक जनसभाओं का गवाह भी बनेगा। इस दौरान सीडीएस बिपिन रावत जी के नाम से खेल मैदान का नाम रखने पर सैनिक प्रकोष्ठ ने डॉ. धन सिंह रावत का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गिरीश पेन्युली, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।