श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर लक्ष्मण झूला के पीठाधीश्वर स्वामी हरिचरण दास महाराज का साकेतवास हो गया


ऋषिकेश : श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर लक्ष्मण झूला के पीठाधीश्वर एवं विरक्त वैष्णव मण्डल समिति ऋषिकेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी हरिचरण दास महाराज का सोमवार को साकेतवास हो गया है।महाराज श्री की आत्मा को भगवान श्री सीताराम जी अपने श्री चरणों की सामीप्य भक्ति प्रदान करें। इस दौरान कई संत महात्मा, भक्त जन मौजूद रहे. माँ गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान द्वाराचार्य श्री विभूषित श्रीमद् जगद्गुरु श्री स्वामी योगानन्दाचार्य स्वामी दयाराम देवाचार्य महाराज, स्वामी स्वामी आलोक हरी, महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज, राम चौबे व सैकड़ों भक्त और संत महात्मा मौजूद रहे.
