श्री आघकात्यानी शक्ति पीठ ट्रस्ट जागृति एनक्लेव दिल्ली में 32वीं श्री जगन्नाथ रथयात्रा बड़े ही हर्षोलास से निकली

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली/ ऋषिकेश : श्री आघकात्यानी शक्ति पीठ ट्रस्ट जागृति एनक्लेव दिल्ली दोबारा में 32वीं श्री जगन्नाथ रथयात्रा बड़े ही हर्षोलास से निकली गई। रथ यात्रा का शुभारंभ ऋषिकेश स्थित मधुबन आश्रम अध्यक्ष श्री परमानंद दास  महाराज, विश्वास नगर दिल्ली विधानसभा के विधायक  ओम प्रकाश शर्मा  व ट्रस्ट के समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। जगन्नाथ यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा व जलपान प्रसाद से स्वागत किया गया।  रथ यात्रा के समाप्ति पर सबको महाप्रसाद कराया गया। इस रथ यात्रा को सफल बनाने में मंदिर के अध्यक्ष  नरेश बब्बर  महासचिव अरुण रस्तोगी  कोषाध्यक्ष आलोक रस्तोगी  राधे श्याम नागपाल दीपक दुग्गल दिनेश उप्पल अमित भंडारी राजन बहरी मुकेश आनंद  इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English