स्क्वाड्रन लीडर नमांश स्याल उड़ा रहे थे DUBAI एयर शो में तेजस फाइटर जेट को, नहीं रहे

दुबई /नई दिल्ली : #दुबई #एयर #शो में #तेजस #फाइटर #जेट #क्रैश हो गया था. जिसमें #जांबाज #पायलट #स्क्वाड्रन #लीडर #नमांश #स्याल की जान चली गयी. वे हिमाचल प प्रदेश के #कांगड़ा जिले के रहने वाले थे. जिले में पटियालकर के वार्ड नंबर 7 निवासी नमन के पिता का नाम गगन कुमार है और वह रिटायर प्रधानाचार्य हैं. उनकी माता का नाम वीना देवी है. नमांश की एक बहन भी है. स्क्वाड्रन लीडर नमांश स्याल की पत्नी अफसान भी #एयरफोर्स में पायलट हैं. दोनों की शादी 16 साल पहले हुई थी. दोनों की एक 7 की बेटी है. नमन के पिता गगन के मुताबिक, बेटे का शव लाने के लिए सरकार से बातचीत चल रही है. घटना का पता चलते ही पूरे गांव में मातम फैल गया है. एयर फ़ोर्स ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए आगे की कार्रवाई में एयर फ़ोर्स जुट गयी है. 



