3 टॉप खिलाड़ियों संग बिताई रात, इस पोर्न स्टार का दावा, खिलाड़ियों की पत्नियां, प्रेमिका परेशान
हंगरी : इंग्लैंड का मेनचेस्टर यूनाइटेड क्लब विश्व टॉप क्लब में गिनती होती है.यहाँ फुटबॉलर एक बार खेल गया तो समझो जिंदगी भर कमाने की उसको जरुरत नहीं है. इतना पैसा और फेम देता है यह क्लब. विश्व के अलग अलग देशों के खिलाड़ियों को खरीदता है यह क्लब फुटबॉल खेलने के लिए.अब फिर से चर्चाओं में आ गया है इस बार खेल से नहीं बल्कि एक पोर्न स्टार ने दावा किया है इस क्लब के तीन खिलाड़ियों ने उसके साथ रात बिताई.
इसके बाद खिलाड़ियों की पत्नियों और प्रेमिकाओं की नींद भाग गयी है. पोर्न स्टार ने यह भी दावा किया उसके पास खिलाड़ियों की पत्नियों और प्रेमिकाओं के फ़ोन और मैसेज आ रहे हैं उसके बाद, क्या वह आपके साथ था ? पोर्न स्टार का नाम है शोना रिवर है. जो हंगरी की रहने वाली है जल्द ही लन्दन में सेटल होने वाली है. 29 साल की यह पोर्न स्टार इंजीनियर की स्टूडेंट रही है. पिछले पांच सालों से पोर्न इन इंडस्ट्री में है. डेली स्टार से इंटरव्यू में शोना ने जानकारी साझा की है. शोना का कहना था तीनों खिलाड़ी अलग तरह के थे लेकिन वे अपनी तारीफ कर रहे थे ऐसा लग रहा था जैसे वे बहुत ईगो वाले ब्यक्ति हैं. अपने को हॉट कह रहे थे. लेकिन मुझे उनको नाराज नहीं करना था. मुझे इससे कुछ फर्क नहीं पकड़ता. क्योँकि मुझे सेवा देनी है. मैं प्रोफेशनल हूँ. तीनों खिलाड़ियों को एस्कॉर्ट के माध्यम से सेवा दी गयी थी. ऐसा दावा किया है शोना ने. शोना के इंस्टाग्राम में 1 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं.