मुनि की रेती : जंगल में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती :  नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के आठवें दिन स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के तहत चिन्हित ब्लैक स्पॉट तपोवन बाईपास मार्ग व समीप जंगल में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें 02 टन से अधिक गीला-सूखा कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा गया।प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर रविवार को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने चिन्हित ब्लैक स्पॉट एरिया तपोवन बाईपास मार्ग व जंगल में स्थानीय रेहड़ी और फड़ विक्रेताओें के साथ वृहद स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें 02 टन से अधिक गीला व सूखा कूड़ा एकत्र किया गया, जिससे खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा गया। अभियान में सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, जानकी झूला रेहड़ी यूनियन के सचिव जितेंद्र यादव, अरूण गुप्ता, सौरभ, सन्नी, गौरव, राजवीर, सोनू व बड़ी संख्या में रेहड़ी, फड़ विक्रेता मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English