सपा सांसद डिम्पल यादव पहुंची ऋषिकेश निजी धार्मिक यात्रा पर, लिया मां गंगा का आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : डिम्पल यादव ने की मां गंगा की पूजा लिया मां गंगा का आशीर्वाद.  समाजवादी पार्टी की मैनपुरी लोकसभा से सांसद और पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  और वर्तमान  में लोकसभा सांसद  अखिलेश यादव,    डिम्पल यादव  पतित पावनी मां गंगे की आरती में परमार्थ निकेतन में शामिल हुयी . रविवार यानी दिनांक 13अक्टूबर 2024 को उन्होंने मां गंगा का आशीर्वाद लिया। सपा प्रवक्ता एडवोकेट अतुल यादव के अनुसार,  डिम्पल यादव  निजी कार्यक्रम व धार्मिक यात्रा पर  उत्तराखंड आयी हुयी हैं।विगत वर्ष भी ऋषिकेश व देवप्रयाग आना हुआ था अक्टूबर माह में। रविवार को  डिम्पल यादव  अपने परिवार के सदस्यों के साथ गंगा  की आरती में शामिल हुयी। डिम्पल यादव  उत्तराखंड़ की रहने वाली  हैं, समय-समय पर उत्तराखंड़ धार्मिक यात्रा से आती रहती हैं।पिछले वर्ष भी वे आयी थी यात्रा पर. इस दौरान डिम्पल यादव के परिवार के सदस्य जो उत्तराखंड में रहते हैं और परमार्थ परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि भी मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English