SP काम्या मिश्रा (IPS) ने दिया इस्तीफा बोलीं मन नहीं लग रहा है नौकरी में अब

ख़बर शेयर करें -
बिहार कैडर आईपीएस ऑफिसर  SP काम्या मिश्रा ने दिया इस्तीफा, बोलीं-नौकरी में मन नहीं लग रहा..काम्या मिश्रा ने पांच वर्ष के अल्प कार्यकाल में बेहतरीन पुलिसिंग कर अपना नाम रोशन किया। बिहार में उन्हें लेडी सिंघम के नाम से भी जाना जाता है। काम्या ओडिशा की रहने वाली हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए की पढ़ाई पूरी कर  आईपीएस अधिकारी बनीं।2019 बैच की आईपीएस अधिकारी ने अपना इस्तीफा मुख्यालय भेजा! पिछले कई महीने से इस्तीफा देने की बात कर रही थीं। वह बार-बार बोलती थीं कि नौकरी में मन नहीं लग रहा हे! 22 साल की उम्र में उन्हूने आईपीएस परीक्षा पास कर ली थी.  28 की उम्र में   इस्तीफा दे दिया है. निजी  कारण बताये.  वर्तमान में वे दरभंगा ग्रामीण एसपी के पद पर तैनात थी. एक साल पहले भी उन्हूने इस्तीफे की पेशकश की थी. वे मूल रूपों से ओडिशा की रहने वाली हैं. उन्हूने पहले ही प्रयास में सिविल  परीक्षा पास कर ली थी. वे दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं. 172 वीं रैंक हासिल हुई थीं उन्हें, पहले उन्हें हिमाचल कैडर आवंटित हुआ था बाद उन्हूने बिहार कैडर में ट्रान्सफर करवा लिया था. २०२१ बीच के आईपीएस अधिकारी अवधेश सरोज से उन्हूने शादी की है. उन्हें बिहार में लेडी सिंग्हम के नाम से जाना जाता है.

Related Articles

हिन्दी English