SP देहात ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, नशे के विरुद्ध NNS बनाने की कवायद तेज, दिए अहम निर्देश


- ऋषिकेश में नशे के खिलाफ पुलिस ने कसी कमर, अब NNS को फाइनल रूप दिया जा रहा है
- एसपी देहात लोकजीत सिंह ने ली बैठक अधिकारियों की, दिए कई अहम निर्देश NNS को लेकर
- आने वाले दिनों में NNS के अच्छे परिणाम आने की संभावना, आम जन भी जुड़ेगा NNS से

1-सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों को जोड़ने का टास्क दिया गया
2- समाज के सभी भागों को शामिल करने के निर्देश दिए गए
3- निष्पक्ष सामाजिक जागरूक लोगों को समिति में शामिल किये जाऐं
4- ऋषिकेश में 3 से 4 समितियां गठित की जाए
5- नशे से पीड़ित व्यक्ति के माता-पिता, विद्यार्थियों, महिलाओं ,अध्यापक, डॉक्टर,नशा मुक्ति केंद्र, शराब माफिया के आसपास के लोग ,एम्स के डॉक्टर, रिटायर जागरूक कर्मचारी ,सफाई कर्मी, व्यापारी आदि सभी को शामिल किया जाएगा
6- समिति के प्रत्येक सदस्य का प्रोफाइल बनाया जाएगा
7 -समिति के सदस्य द्वारा दी जाने वाली सूचनाओं पर सदस्यों का नाम गोपनीय में रखा जाएगा
सम्मेलन में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह खोलिया,व0उ0नि0 विनोद कुमार एवं समस्त चौकी प्रभारी उ0नि0/ अ0उ0नि0 मौजूद रहे ।