STF उत्तराखंड पहुंची साउथ, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडू व एक केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 6 अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की


देहरादून : एसटीएफ उत्तराखण्ड की साइबर क्राईम पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत डिजिटल अरेस्ट स्कैम के दो प्रकरणों व एक अन्य धोखाधडी के प्रकरण में कार्यवाही करते हुये दक्षिण भारत के तीन राज्यों (आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडू) व एक केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 6 अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान पता चला कि अभियुक्तों के खिलाफ तेलंगाना में करीब 2 करोड, तमिलनाडू में 2.70 करोड व महाराष्ट्र राज्य में 3.40 करोड रुपये की ठगी की शिकायतें भी दर्ज हैं। अपील – डिजिटल अरेस्ट एक स्कैम है । अगर आपको ऐसी कोई कॉल या मैसेज आए तो इसकी शिकायत जरूर करें। सरकार ने साइबर और ऑनलाइन धोखाधड़ी को रोकने के लिए संचार साथी वेबसाइट पर चक्षू पोर्टल भी लॉन्च किया हुआ है। आप इस तरह की घटना की शिकायत 1930 साइबरक्राइम हेल्पलाइन पर या http://www.cybercrime.gov.in पर भी दर्ज करा सकते हैं।
