दक्षिण अफ्रीका : ये मैच भी हार गए…चौथा वनडे भी हार गया भारत, दक्षिण अफ्रीका ने भारत पर किया क्लीन स्वीप, सीरीज भी गयी

ख़बर शेयर करें -

न्यूलैंड्स/दिल्ली : क्रिकेट के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है. क्लीन स्वीप से हार गया भारत. एक मैच भी नहीं जीती टीम. लगता है भारत की क्रिकेट टीम आजकल जीतना लगता भूल गयी है. कप्तान बदला तो खेल भी बदल गया लगता है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंची भारत ने सीरीज गंवा दी है.

न्यूलैंड्स में रविवार को खेले गए सीरीज के आखिरी और रोमांचक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 रनों हरा दिया, जिससे तीन मैचों की सीरीज में प्रोटियाज ने भारत पर क्लीन स्वीप किया। दक्षिण अफ्रीका के 288 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 49.2 ओवरों में 283 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से विराट कोहली (65) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी और एंडिले फेहलुकवायो ने तीन-तीन सफलताएं अपने नाम कीं। वहीं ड्वेन प्रिटोरियस ने दो विकेट अपने नाम किए, जबकि केशव महाराज और सिसांडा मगला ने एक-एक विकेट लिया।

ALSO READ:  ऐसे भी नेता होते हैं...जो खुद कोड़े खाते हैं...तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई को देखिये...विडियो

ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन और टीम को मिलबैठ कर चिंतन करने की जरुरत है. कहाँ गलती हुई है. क्योँकि भारत एक मजबूत टीम है और जल्द टी20 विश्व कप भी आने वाला है.

Related Articles

हिन्दी English