सोनभद्र : दो पत्रकारों को गोली मारने का मामला, मुख्यमंत्री योगी के नाम डीएम और एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग
सोनभद्र : गुरुवार की रात लगभग 8 बजे रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में चाय पी रहे दो पत्रकारों को बाइक से आये बदमाशो ने गोली मार दी, जिसके बाद सोनभद्र में हड़कंप मच गया। इसके विरोध में पत्रकारों ने सभी तहसील व जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को सौंपा। पत्रकारों ने रायपुर थाना प्रभारी को निलंबित कर बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। दोनों पीड़ित पत्रकार में से एक अमर उजाला से जुड़े हुए हैं दूसरे दैनिक जागरण से. ज्ञापन सौंपने वालो में सतीश भाटिया, प्रवीण विश्वकर्मा, भोला दुबे, महेश पांडेय, कमाल अहमद, हरिओम विश्वकर्मा, अंशुमान पांडेय, सुरेंद्र सिंह, विवेक पांडेय आदि थे.