पहाड़ में सेल्फी के चक्कर में गिरी खाई में चीफ फार्मासिस्ट सोनम, एक साल की मासूम ने खोई मां
पिथौरागढ़ : सेल्फी के चक्कर में फिर एक जान चली गयी……एक साल की मासूम की मां जिसने मां अभी पहचानना ही शुरू किया था.
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में महिला पहाड़ी से नीचे गिर गई. पिथौरागढ़ जिले में मटेला क्षेत्र में बृहस्पतिवार को सेल्फी लेते समय एक महिला पहाड़ से नीचे खाई में गिर गयी जिससे उसकी मौत हो गयी.जिला आपदा नियंत्रण कक्ष ने यह जानकारी दी. जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार महिला की पहचान हरिद्वार जिले के रूड़की की रहने वाली सोनल पयाल (37) के रूप में हुई है जो उस समय अपने पति के साथ थी. वह एक अस्पताल में ‘चीफ फार्मासिस्ट’ थी.
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार, सेल्फी लेने के दौरान पायल का संतुलन बिगड़ गया और वह पहाड़ी से 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी एवं उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से बदहवास उसका पति भी पहाड़ी से नीचे उतर गया, लेकिन झाडियां अधिक होने के कारण वह उसे ढूंढ नहीं पाया और रास्ता भटक गया. इसके बाद राज्य आपदा प्रतिवादन बल ने रस्सी की सहायता से खाई में उतरकर शव को मुख्य सड़क तक पहुंचाया. महिला के पति को भी टीम ने ढूंढ कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
ग्राम प्रधान कविता महर ने हादसे की सूचना घाट चौकी प्रभारी जितेंद्र सोराड़ी को दी। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। फार्मासिस्ट सोनम को खाई से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने सोनम को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक फार्मासिस्ट के पति राजेंद्र नेगी जिला अस्पताल में बेसुध पड़े हैं। वे निजी कंपनी में इंजिनियर हैं. पत्नी को खाई से निकालने में उनके हाथ-पैर में भी हल्की चोटें आई हैं। दोनों की एक साल की मासूम बच्ची है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।