बेटा विदेश में, मां ने धार्मिक कार्यों में सेवारात रह कर जन्म दिवस मनाया देश में, जानिये



- अखिल भारतीय सीताराम परिवार की प्रदेश अध्यक्षा सुशीला सेमवाल ने बेटे का जन्म दिन मनाया सनातन धर्म पद्दति के अनुसार
- संतों का आशीर्वाद, फल वितरण और गौ सेवा कर मिशाल कायम की माँ ने बेटे के नाम से जो विदेश में कार्यरत है
- सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर सहभाग करती रहती हैं सुशीला सेमवाल
- नारी होकर समाज में स्वावलंबन की मिशाल कायम की है सुशीला सेमवाल ने
- पूज्य श्रीमद् जगदगुरू देवाचार्य स्वामी दयाराम दास महाराज की प्रेरणा से करती हैं कार्य
- प्रेरणादायक महिला हैं सुशीला सेमवाल, उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है समाज को : हरीश उनियाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, नमामि नर्मदा संघ
- सनातन में आस्था महिलाओं के लिए आदर्श हैं सुशीला सेमवाल : आचार्य नितीश खंडूरी, प्रदेश महामंत्री, अखिलेश भारतीय सीता राम परिवार
ऋषिकेश : तीर्थ नगरी ऋषिकेश स्थित पौराणिक जनार्दन माधव आश्रम में सोमवार को पहुँचकर अखिल भारतीय सीताराम परिवार की प्रदेश अध्यक्षा सुशीला सेमवाल ने धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार ब्राह्मण पुरोहितों का आशीर्वाद ग्रहण कर अपने बालक का जन्म दिवस मनाया. इस अवसर पर पूज्य श्रीमद् जगदगुरू देवाचार्य स्वामी दयाराम दास महाराज ने भी अपना शुभकामना आशीर्वाद संदेश प्रेषित किया.

सुशीला सेमवाल ने अपने सुपुत्र सूरज सेमवाल जो वर्तमान में विदेश में कार्यरत हैं. उसके नाम से प्रातःकाल भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक पूजन कर ब्राह्मणों को फल, मिष्ठान वितरण किया. सर्वप्रथम पूज्य स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज के दर्शन कर पुष्पमाला व पटका पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया और आशीर्वाद ग्रहण किया. तत्पश्चात मुनीश्वर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० जनार्दन कैरवान सहित सभी आचार्यों का पटका उड़ाकर स्वागत किया. इस अवसर पर आश्रम परिवार के वैदिक आचार्य पुरोहित, ब्राह्मणों ने मंत्रोंच्चारण के साथ यजमान परिवार को आशीर्वाद प्रसाद प्रदान किया. उनके साथ इस शुभ अवसर पर नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल एवं अखिल भारतीय सीताराम परिवार के प्रदेश महामंत्री आचार्य नितीश चंद्र खण्डूरी ने इस अवसर पर उन्हें सहयोग प्रदान किया. तत्पश्चात त्रिवेणी घाट पर साधु संतों श्रद्धालु, भक्तों को भी फल प्रसाद वितरण किया. माँ गंगा का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया. उसके बाद कैलाश गेट स्थित सुदामा गौशाला में जाकर अपने हाथों से सभी गोवंश को हरा चरा वितरण किया. गौ माता का आशीर्वाद ग्रहण किया. गौभक्त कमला अधिकारी के परिवार को पहाड़ी गोवंश की अनंत सेवा के लिए अखिल भारतीय सीताराम परिवार का सम्मान पत्र भी प्रदान किया.
oppo_2
विदेश में बेटे को गौ माता के दर्शन कराते हुए विडियो कॉल से