ऋषिकेश : बेटे ने मां का सिर फोड़ा, हाथ तोड़ा, पिता की तहरीर पर गिरफ्तार
ऋषिकेश : तीर्थ नगरी में एक शर्मनाक घटना सामने आई है।बेटे ने अपनी मां का सिर फोड़ दिया हाथ तोड़ दिया। मां को जान से मारने की कोशिश करते हुए गंभीर चोटें पहुंचाने वाला बेटा गिरफ्तार हुआ है।
पुलिस की दी जानकारी के अनुसार, 15 सितंबर 2022 को वादी द्वारिका प्रसाद कोठारी निवासी सुमन विहार बापू ग्राम ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीरदी गयी उनके पुत्र शुभम कोठारी के खिलाफ। वादी की पत्नी गुड्डी देवी को जान से मारने की कोशिश करते हुए सिर पर गंभीर चोट पहुंचाने तथा हाथ फ्रैक्चर करने के मामले तहरीर दी गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 540/22 धारा 307, 325, 504 आईपीसी बनाम शुभम अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गई।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा घटना की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसके पश्चात दिनांक 15 सितंबर 2022 को गठित टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र की सहायता से अभियुक्त शुभम को शिवाजी नगर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का नाम है शुभम कोठारी पुत्र द्वारिका प्रसाद कोठारी निवासी गली नंबर 1 सुमन विहार बापू ग्राम ऋषिकेश उम्र इसकी 23 वर्ष है।पुलिस टीम में जिसने गिरफ्तार किया उप निरीक्षक विनोद कुमार, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट और कांस्टेबल दुष्यंत रहे शामिल।