मसूरी : “पहाड़ी पेडलर्स” सोमेश पंवार का पहाड़ों की रानी करेगी 29 अक्टूबर को स्वागत

ख़बर शेयर करें -

मसूरी : पहाड़ों की रानी करेगी स्वागत सोमेश पंवार का। एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी के अनुसार बड़े हर्ष का विषय है कि पहाड़ी पेडलर्स  सोमेश पंवार निवासी पांडुकेश्वर बद्रीनाथ द्वारा विगत वर्षों की भांति साइकिल से बद्रीनाथ धाम से अपनी यात्रा प्रारंभ करते हुए 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा की जा रही है तथा दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को मसूरी पहुंच रहे हैं। सोमेश पंवार चमोली जनपद के बामणी गाँव के रहने वाले हैं।

ALSO READ:  देहरादून पुलिस के साथ मुठभेड़...हुई गौकशी की घटना के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, एक  के पैर पर लगी गोली

मसूरी एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया वर्ष 2020 में साइकिल सवार  सोमेश पंवार द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम से कन्याकुमारी तक यात्रा की गई । वर्ष 2021 में श्री बद्रीनाथ धाम से देश के चारों धामों द्वारिका पुरी ,जगन्नाथ पुरी तथा रामेश्वरम तक की यात्रा की गई है। इस वर्ष उनके द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम से 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा प्रारंभ की गई है।  सोमेश पंवार की इस वर्ष की यात्रा का उद्देश्य हिमालय के पर्यावरण तथा संस्कृति का संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार है।

ALSO READ:  प्रतिष्ठित अंबानी परिवार का परमार्थ निकेतन शिविर, परमार्थ त्रिवेणी पुष्प में आगमन हुआ

इस अवसर पर दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को समय पूर्वाहन 11:30 बजे जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में  सोमेश पवार पहाड़ी पेडलर्स का रोटरी क्लब मसूरी, जिला प्रशासन देहरादून, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर पालिका मसूरी एवं मसूरी के होटल व्यवसाय व व्यापार से जुड़े हुए प्रबुद्ध व्यक्तियों, समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों एवं पर्यावरण प्रेमियों द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम प्रस्तावित है।

Related Articles

हिन्दी English