LIU में तैनात जवान हरिद्वार में संदिग्ध हालत में गंगा नदी में डूबा
हरिद्वार : हरिद्वार में स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU) हरिद्वार में नियुक्त आरक्षी त्रेपन सिंह नेगी की थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत ठोकर नंबर 10, गंगा नदी में डूबने की सूचना प्राप्त होने पर SDRF एवं जल पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया था। मंगलवार को कांस्टेबल का पार्थिव शरीर SDRF एवं जल पुलिस द्वारा खोजा लिया गया। स्वर्गीय आरक्षी के पार्थिव शरीर को मायापुर कार्यालय प्रांगण में उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी गई।आरक्षी के आकस्मिक निधन पर हरिद्वार पुलिस गहरा शोक व्यक्त किया है.