एस.ओ.जी (देहात) द्वारा, फरार ₹10,000/- का इनामी/वांछित अभियुक्त, झाजरा देहरादून से गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :पुलिस फरार एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के संबंध में खाश अभियान चलाए हुए है. जिसमें इनामी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एस.ओ.जी देहात जनपद देहरादून के द्वारा थाना रायवाला के मुकदमा अपराध संख्या 125/ 2022, धारा 420/ 406 आईपीसी मे फरार वांछित एवं ₹10,000 रूपये के इनामी अभियुक्त के संबंध में SOG देहात की टीम काफी समय से लगी हुईथी. मुखबिर ख़ास की सूचना पर अभियुक्त को सोमवार दिनांक 19/12/2022 को सुद्धोवाला पुल के पास झाझरा देहरादून से समय लगभग 13:50 बजे गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त का नाम है संजय सिंह पयाल पुत्र विजय सिंह पयाल निवासी कोठारी मोहल्लाा, जौली ग्रांट, देहरादून. अभियुक्त को थाना रायवाला में लाने केबाद कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है.

ALSO READ:  श्रीमद्भागवत गीता व कृष्ण का जीवन कहता है, आप कोई भी हों, संसार में आए हैं तो संघर्ष हमेशा रहेगा-यशोमती प्राण

पुलिस टीम एस.ओ.जी देहात-
—————————-
दीपक धारीवाल, प्रभारी एस.ओ.जी देहात
HC कमल जोशी
C नवनीत नेगी
C सोनी कुमार
C मनोज कुमार
C जितेन्द्र कुमार
L/C जमुना नेगी

Related Articles

हिन्दी English