श्यामपुर गढ़ी में घर में घुसा सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

- गढ़ी मुख्य मार्ग की लेन नं 8 में चक्की की दुकान वालों के घर घुसा सांप
ऋषिकेश : श्यामपुर के गढ़ी मुख्य मार्ग की लेन नं 8 में मंगलवार को चक्की की दुकान वाले उत्तम सिंह असवाल के मकान में सुबह लगभग 11 बजे 5 फीट लंबा सांप घुस आया। घर में सांप के घुसने से भयभीत उत्तम सिंह असवाल ने निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य बॉबी रांगड़ को सूचित किया।स्थानीय पत्रकार राजेंद्र भंडारी ने ऋषिकेश रेंज अधिकारी जीएस धमांदा व निकटवर्ती गोला तप्पड़ बीट के अधिकारियों/कर्मचारियों को फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। कुछ मिनटों में जंगलात कर्मी ने फोन कर बताया रास्ते में हूं, कांवड़ की भीड़ के कारण देरी हो रही है। कुछ ही मिनटों में कमल सिंह राजपूत मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने बड़ी आसानी से सांप को रेस्क्यू कर लिया। कमल कुमार ने बताया कि उक्त 5 फीट लंबा सांप घोड़ा पछाड़ प्रजाति का है।कमल ने बताया आज सुबह से 1 बाज, 1 कछुआ और 9 सांप रेस्क्यू कर चुका हूं। उसी समय कमल कुमार के पास ऋषिकेश टीएचडीसी से सांप रेस्क्यू करने के लिए एक और फोन आ गया।