ऋषिकेश : परशुराम पार्क परशुराम चौक में डेंटी स्टोरी डेंटल केयर द्वारा आयोजित स्माइल चेक-अप कैम्प आयोजित

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सोमवार को  परशुराम पार्क परशुराम चौक में डेंटी स्टोरी डेंटल केयर द्वारा आयोजित स्माइल चेक-अप कैम्प में मुख्य अतिथि श्रीमान राजेंद्र तड़ियाल जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी व मनोज ध्यानी मंडल अध्यक्ष भाजपा  ने दंत चिकित्सा शिविर का विधिवत उद्घाटन किया.स्वास्थ्य शिविर का संचालन का संचालन डॉ. अनुराग सक्सेना एवं डॉ. लिलिंग हू सक्सेना द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को उत्कृष्ट दंत स्वास्थ्य जाँच तथा परामर्श प्रदान किया। कार्यक्रम में लगभग 280 लोगों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया चिकित्सा शिविर में रोगियों को दवाई फ्री आवंटित की गई.चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में आयोजक उदित जिंदल एवं दुर्गा जिंदल  का विशेष योगदान रहा।साथ ही कैम्प में विशेष पर्यवेक्षक के रूप में शिव कुमार गौतम  की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
स्वस्थ मुस्कान, ओरल हाइजीन और दंत स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से किया गया यह सामूहिक प्रयास अत्यंत सराहनीय है। शिविर में सहयोग करने वाले बंदना जायसवाल सुनैना दिवाकर सृष्टि भारद्वाज राहुल दिवाकर राजू नरसिंह संजीव पाल दीपक बिष्ट जयंत किशोर शर्मा बृजेश चंद शर्मा पार्षद राजेश कुमार सुरेंद्र नेगी भावना किशोर गोद आशा शुक्ला रुचि जैन रीता गुप्ता कुसुम गुप्ता रमा गौतम शरद कुमार गुप्ता संजय गुप्ता बृजमोहन मनोरी राम सिंह पवार राजेंद्र बिजलवान प्रशांत गुप्ता आदि लोगों ने शिविर में सहयोग किया व सैकड़ो लोगों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया डाक्टर लिलिंग हु सक्सेना ने बताया बताया चिकित्सा शिविर में आए हुए प्रतिभागी एक माह तक ओपीडी का फ्री लाभ ले सकेंगे.

Related Articles

हिन्दी English