सहारनपुर : नशे का सौदागर हाजिफ स्मैक के साथ गिरफ्तार, ₹6 लाख कीमत की 60 ग्राम अवैध स्मैक और एक पल्सर मोटरसाइकिल भी की बरामद
- जनपद की मिर्जापुर पुलिस ने नशीले पदार्थों के एक बड़े सौदागर को किया गिरफ्तार
सहारनपुर। कुछ दिन पूर्व मिर्जापुर पुलिस के सामने अपने परिवार की महिलाओं के साथ नशीले पदार्थों की तस्करी करने के काम से तोबा करने वाले एक बड़े सौदागर को मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। जिसके पास से पुलिस ने लगभग 60 ग्राम अवैध स्मैक एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में ₹600000 कीमत बताई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का एनडीपीएस एक्ट की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।
मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित ने बताया कि उप निरीक्षक प्रमोद नैन, हैंड कांस्टेबल आवेश राणा, कांस्टेबल मोहित कुमार एवं रोहित कुमार के साथ मिलकर ग्राम खुशालपुर जाने वाले रास्ते पर वाहन चैकिंग कर रहे थे। चैकिंग के दौरान जैसे ही एक लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 16यू-1330 को चैंकिंग की तो बाइक सवार व्यक्ति के पास से लगभग 60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में ₹600000 कीमत बताई जा रही है। स्मैक के बरामद होने पर पकड़े गए व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम हाफिज पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम मिर्जापुर पोल थाना कोतवाली मिर्जापुर बताया। पुलिस ने पकड़े गए सौदागर का एनडीपीएस एक्ट की संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।
मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर शातिर किस्म का तस्कर हैं जिसने कुछ समय पूर्व अपने परिवार की महिलाओं के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने नशीले पदार्थों की तस्करी नहीं करने की शपथ लेते हुए इस काम को नहीं करने की तोबा की थी परंतु कुछ दिनो से फिर शिकायत मिल रही थी कि उक्त आरोपी ने दोबारा से स्मैक की तस्करी शुरू कर दी हैं जिसपर कार्रवाई करते हुए सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि नशीलें पदार्थों की तस्करी किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।