रायवाला : रामलीला महोत्सव में सीता हरण, जटायु मोक्ष एवं श्रीराम – सबरी मिलन का किया गया मंचन 

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • श्रीराम ने शबरी के झूठे बेर खाकर दिया समाज को किसी को भी तुछ ना समझने का संदेश  
रायवाला : प्राथमिक विद्यालय, श्री रामलीला चौक वार्ड नंबर 06 प्रतीत नगर गांव रायवाला में लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित हो रही चतुर्थ श्री रामलीला महोत्सव में शनिवार के दिन मुख्य 03 मुख्य दृश्य प्रदर्शित किए गए जिसमें-
पहला दृश्य –  सीता हरण
दूसरा दृश्य –   जटायु मोक्ष
तीसरा दृश्य – श्रीराम-सबरी मिलन
रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक एवं लोक कल्याण समिति के प्रवक्ता  विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने जानकारी देते हुए बताया की शनिवार की लीला में मंचन में दिखाया गया कि सीता जी एक मायावी हिरण (स्वर्ण मृग) को देखकर भगवान श्री राम से उसको पकड़कर लाने का आग्रह करती हैं। श्री राम पहले मना करते हैं, लेकिन सीता के आग्रह पर वे हिरण को पकड़ने के लिए निकल जाते हैं।
हिरण श्रीराम की आवाज में लक्ष्मण को पुकारता है। सीता जी घबराकर लक्ष्मण को भी मदद के लिए भेज देती हैं। लक्ष्मण जाते समय कुटिया के बाहर एक रेखा खींचते हैं और सीता जी को उसके बाहर न जाने की हिदायत देते हैं । लक्ष्मण के जाते ही रावण भिक्षुक के वेश में आता है।सीता के रेखा के बाहर आते ही रावण उनका हरण कर लेता है।
सीता की पुकार सुनकर जटायु रावण से युद्ध करते हैं, लेकिन रावण उनके पंख काट देता है और सीता को लंका ले जाता है। घायल जटायु श्री राम और लक्ष्मण को सीता के हरण की जानकारी देकर प्राण त्याग देते हैं। भगवान श्री राम स्वयं उनका अंतिम संस्कार करते हैं।
रामलीला में प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण, माता सीता की खोज में वन-वन भटक रहे थे। माता सीता की खोज करते हुए प्रभु श्रीराम सबरी आश्रम पहुंच गए। यहां राम ने शबरी के झूठे बैर खाकर भगवान और भक्त के निस्वार्थ प्रेम को दर्शाया। भगवान राम ने सबरी को नवधा भक्ति का ज्ञान दिया।
रामलीला मंचन में सीता हरण, जटायु मोक्ष एवं श्रीराम सबरी मिलन संवाद मुख्य आकर्षण रहे । दर्शकों ने कलाकारों के सुन्दर गायन, अभिनय की भूरि-भूरि सराहना करते हुये रामलीला का आनन्द लिया। देश -विदेश के व्यक्तियों ने घर बैठे आन-लाईन लीला का आनन्द लेते हुये संदेशें द्वारा रामलीला मंचन की काफी सराहना की गयी । इस दौरान श्रीरामलीला का पंडाल पूरा भरा रहा ।
श्रीराम के पात्र – सौरभ चमोली , लक्ष्मण – जयंत गोस्वामी , सीता- नितीश सेमवाल, रावण – सचिन गौड़,जटायु- नरेश थपलियाल, सबरी-देवकी सुबेदी, साधु रावण- राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, साध्वी – अनीता जुगलान, ऋषि -सृष्टि, यश, आयुष, अरविन्द, राजू आदि ने सुंदर अभिनय किया ।
सुंदर भव्य मंचन देखने के लिए श्रीरामलीला कमेटी रतनपुर, देहरादून, श्रीरामलीला कमेटी लक्कड़हारन ज्वालापुर, कीर्तन मण्डलीया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायवाला शाखा आदि अतिथियों को लोक कल्याण समिति द्वारा रामदरबार की माला एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । साथ ही साथ आए हुए अतिथियों सहित सैकड़ों राम भक्तों ने मंचन को देखा और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया ।
इस दौरान लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष – गंगाधर गौड़, उपाध्यक्ष- बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव – नरेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष – मुकेश तिवाड़ी, प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरु), मुख्य निर्देशक महेन्द्र सिंह राणा,  महिला कल्याण सचिव- अंजु बड़ोला, राजेश जुगलान  ग्राम प्रधान प्रतीतनगर, दिव्या बेलवाल जिला पंचायत सदस्य, पंडित संजय सेमवाल, योगेन्द्र, सिकन्दर, जगदीश सेमवाल, प्रिंस , यश मिश्रा, अरविन्द, ऋषभ , मोहन थापा,  राजू कुमार, अंश , अरविन्द , सूरज , समर , आयुष , प्रियंशु सहित सैकड़ो रामभक्त उपस्थित रहे ।

Related Articles

हिन्दी English