गुमानीवाला  स्थित राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी की कक्षा-8 की छात्रा सिमरन उनियाल ने जिले में पहला स्थान पाया

ख़बर शेयर करें -
हरिद्वार :  गायत्री तीर्थ शांति कुंज, हरिद्वार के द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 कराई गई थी। जिसमें प्रदेश के बहुत से विद्यालयों के द्वारा प्रतिभाग किया गया था। गुमानीवाला  स्थित राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी की कक्षा-8 की छात्रा सिमरन उनियाल ने वर्ष 2024 मे आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के अष्टम वर्ग की प्रवीण सूची में उत्तराखंड राज्य स्तर पर जनपद देहरादून में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंग्लिश मीडियम की छात्रा ने संस्कृत में पहला स्थान पाकर सभी को हतप्रभ कर दिया। जिसका शांतिकुंज हरिद्वार में प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह, विभिन्न पुस्तकों एवं पुरस्कार राशि द्वारा सम्मानित किया गया । विद्यालय के निदेशक  राजेंद्र प्रसाद पांडे  ने छात्रा सिमरन व उनके पिता  शान्ति प्रसाद उनियाल और माता  एकादशी उनियाल को बधाई और शुभकामनाएं दी और छात्रा का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि छात्रा द्वारा प्राप्त यह उत्कृष्ट स्थान सभी छात्र-छात्राओं हेतु प्रेरणास्रोत बन गया है। साथ ही साथ यह बताया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के द्वारा छात्र-छात्राएं भारतीय संस्कृति को आंतरिक रूप से जान पाते हैं । वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश्वर प्रसाद सेमवाल  ने सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्रा के अभिभावकों को धन्यवाद और बधाई दी। जिनकी मेहनत और लगन से छात्रा ने यह स्थान प्राप्त किया।

Related Articles

हिन्दी English