सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में मास्टर माइंड गोल्डी बराड़ अमेरिका में मारा गया ! गैंगस्टर को कई गोलियां ठोकी गयी, डल्ला-लखबीर ने ली जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली /पंजाब :  गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मौत की खबर आ रही है. अमेरिका में उसे गोलियों से भून दिया है ! ऐसे खबर आ रही है.. मीडिया में.  गैंगस्टर अर्श डल्ला और लखबीर ने उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली है.  एक अमेरिकी न्यूज चैनल ने दावा किया कि अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में बीते मंगलवार को शाम 5:25 बजे गोलियां मारकर गोल्डी बराड़ की हत्या कर दी गई. गोल्डी बराड़ अपने एक साथी के साथ घर के बाहर गली में खड़ा था. इसी दौरान कुछ बदमाश आए और गोलियां मारकर भाग गए। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, इस वजह से माना जा रहा है कि गोल्डी बराड़ की हत्या पर संशय है. कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है अभी तक. मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर खबरें चल रही हैं.

ALSO READ:  बेसमेंट में पार्किंग न कराने वाले संस्थानों और संबंधित व्यक्ति पर सख्ती से होगी एनफोर्समेंट की कार्रवाई

गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला था. गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की चंडीगढ़ में हत्या की गई थी. गुरलाल को इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित एक क्लब के बाहर 11 अक्टूबर, 2020 की रात गोली मारी गई थी. वह पंजाब यूनिवर्सिटी का छात्र नेता था.  सिद्धू मूसेवाला पंजाबी गायक था जिसकी हत्या कर दी गयी थी.

Related Articles

हिन्दी English