ऋषिकेश: श्री दर्शन महाविद्यालय रामझूला के शुभम ममगाईं ने 500 में से 449 अंक प्राप्त कर बोर्ड की वरीयता सूची में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश  :  श्री दर्शन महाविद्यालय (रामझूला)  के पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष के छात्र शुभम ममगाईं ने 500 में से 449 अंक प्राप्त किए हैं बोर्ड की वरीयता सूची में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया | इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन तंत्र एवं शिक्षकों ने विशेष उपलब्धि के लिए छात्र को शुभकामनाएं दी |विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राधामोहन दास ने कहा कि यह छात्र बहुत ही मेधावी है अनुशासित होकर विद्यालय में अध्ययनरत हैं | विद्यालय के प्रबन्धक संजय शास्त्री  एवं विद्यालय के अध्यक्ष शिक्षाविद् वंशीधर पोखरियाल  ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य यही है कि हमारे छात्र अपने कठिन परिश्रम एवं विस्तृत अध्ययन के बल पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर अपना नाम एवं हमारी संस्था का नाम रोशन करें | शुभकामनाएं देने वालों में मुकेश बहुगुणा, सत्येश्वरडिमरी, कमल डिमरी डॉ सुशील नौटियाल आशीष जुयाल, डॉ शान्ति प्रसाद मैठाणी, सीमा मैठाणी, राम प्रसाद सेमवाल, अनूप सिंह रावत , सन्दीप कुकरेती, गोपीचंद सिलस्वाल, पूर्णानन्द सिलस्वाल, हरीश सिलस्वाल, प्यारेलाल तिवारी आदि उपस्थित थे |

Related Articles

हिन्दी English