नरेंद्र नगर : उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022- श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को प्रात: 6 बजकर 15 मिनट में खुलेंगे
नरेन्द्र नगर (टिहरी)/ ऋषिकेश/ देहरादून : 5 फरवरी। इस यात्रा वर्ष विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 8 मई को प्रात: 6 बजकर 15 मिनट में खुलेंगे। जबकि गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा की तिथि 22 अप्रैल शुक्रवार है नरेंद्र नगर (टिहरी) स्थित राजमहल में आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सादे धार्मिक समारोह में पूजा अर्चना तथा पंचाग गणना पश्चात राज परिवार, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ,श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की उपस्थिति में धर्माचार्यों द्वारा पंचाग गणना के पश्चात श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गयी ।कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल मानकों का पालन किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होते ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 की तैयारियां शुरू हो जायेगी।
इस दौरान उपस्थिति रही।महाराजा मनुजयेंद्र शाह,राजकुमारी शीरजा शाह पं कृष्ण प्रसाद उनियाल,रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी श्री अजेंद्र अजय अध्यक्ष श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति,किशोर पंवार उपाध्यक्ष मंदिर समिति बी. डी. सिंह मुख्य कार्याधिकारी,अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी सदस्य श्री निवास पोस्ती, आशुतोष डिमरी, राजपाल जड़धारी,भाष्कर डिमरी, वीरेंद्र असवाल,भुवन चंद्र उनियाल धर्माधिकारी,राकेश सेमवाल विशेष कार्याधिकारी
प्रमोद नौटियाल निजी सचिव,आर. सी. तिवारी,डा. हरीश गौड़ मीडिया प्रभारी
आशाराम नौटियाल,नितेश चौहान,डिमरी पंचायत से विनोद डिमरी कार्यकारी अध्यक्ष,ज्योतिष डिमरी, कोषाध्यक्ष सुभाष डिमरी, विपुल डिमरी अरूण डिमरी मुकुंदानंद महाराज आदि रहे मौजूद।