श्रीमद्भागवत गीता व कृष्ण का जीवन कहता है, आप कोई भी हों, संसार में आए हैं तो संघर्ष हमेशा रहेगा-यशोमती प्राण

ख़बर शेयर करें -
  • हरे रामा हरे कृष्णा ,कृष्णा कृष्णा हरे हरे संतो की वाणी का गुणगान हुआ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास में
  • कृष्ण लीला का प्रचार प्रसार हेतु इस्कॉन के संस्थापक आवास विकास ऋषिकेश स्वामी दीन गोपाल दास एवं मुख्य सेवक के रूप  स्वामी यशोमती प्राण को विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने पटका पहनाकर उनका अभिवादन व स्वागत किया
  • प्रभु कृष्ण ने कभी किसी बात की शिकायत नहीं की। हर परिस्थिति को जिया और जीता-उमाकांत पन्त 
ऋषिकेश – आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में ऋषिकेश में कृष्ण लीला का प्रचार प्रसार हेतु इस्कॉन के संस्थापक आवास विकास ऋषिकेश स्वामी दीन गोपाल दास एवं मुख्य सेवक के रूप  स्वामी यशोमती प्राण को विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने पटका पहनाकर उनका अभिवादन व स्वागत किया।कार्यक्रम में यशोमती प्राण ने श्रीमद्भागवत गीता व कृष्ण का जीवन कहता है, आप कोई भी हों, संसार में आए हैं तो संघर्ष हमेशा रहेगा। मानव जीवन में आकर परमात्मा भी सांसारिक चुनौतियों से बच नहीं सकता। इस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि प्रभु कृष्ण ने कभी किसी बात की शिकायत नहीं की। हर परिस्थिति को जिया और जीता साथ ही एक सुर में बच्चों से उद्घोष किया हरे रामा  हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे।इस पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने दीन गोपाल दास से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि इस्कॉन समय समय पर छात्र छात्राओं में श्रीमद्भागवत गीता के अध्यायों व नैतिक मूल्यों को बच्चों के जीवन को आध्यात्मिक रूप से जोड़ने के लिए एक प्रतियोगिता का भी आयोजन शीघ्र करने  जा रहा है।इस मौके पर वीरेन्द्र कंसवाल, सतीश चौहान,कर्णपाल बिष्ट, राजेश शर्मा,मनोरमा शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English