मुनि की रेती में पहली बार श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव आज शाम,आप भी पहुंचें
मुनि की रेती :(मनोज रौतेला) पहली बार श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आज आयोजन हो रहा है. शाम ५ बजे से देर शाम तक महोत्सव चलेगा. इस दौरान भंडारा भी आयोजित किया जायेगा. शनिवार शाम श्री श्याम खाटू बाबा के भक्त एकत्रित होंगे. मुनि की रेती, ऋषिकेश, रायवाला, हरिद्वार, देहरादून से भक्त पहुचेंगे. हजारों की संख्या में भक्त पहुचेंगे. महोत्सव आयोजन पूर्णानंद खेल मैदान कैलाश गेट, मुनि की रेती में किया जा रहा है. इस दौरान युवा समाजसेवी मनीष डिमरी ने महोत्सव की तैयारी पर जानकारी देते हुए बताया, मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार और स्थानीय विधायक नरेन्द्र नगर सुबोध उनियाल रहेंगे. साथ ही नीलम बिजल्वाण, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद्, मुनि की रेती-ढालवाला, पुजारी देवेन्द्र दास स्वामी, चुलकाना धाम, पानीपत, हरियाणा का सानिध्य रहेगा साथ ही सोनीपत से रजत दहिया भी रहेंगे.

महोत्सव में सबसे ख़ास रहेगा रजनी राजस्थानी के भजन और टी सीरीज फेम राम अवतार शर्मा. रजनी राजस्थानी पहली बार तीर्थनगरी आ रही हैं. इसके अलावा शुभम खुराना ऋषिकेश से, उनको भी आप सुन सकेंगे. साथ ही भविष्य सीकरी, ऋतिक गुप्ता और विशु म्यूजिकल ग्रुप और श्रृंगार सेवा से शुभ गोयल रहेंगे. मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र चौहान ने बताया, कीर्तन के मध्य लकी ड्रा निकाले जय्नेगे जिसमें तीनों लकी ड्रा विजेंताओं को मंडल के द्वारा एक एक आकर्षित पुरुस्कार दिया जायेगा. इसमें जिस भी भक्त के कूपन का नंबर लक्की ड्रा में निकलेगा उस भक्त को अपनी उपस्थित और अपना कूपन मंच पर आकर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा. इस दौरान हजारों भक्तों के आने की संभावना है.
कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहेगा-
- वैदिक पूजन : सायं ४:३० बजे
- ज्योति प्रचंड एवं सनिक्र्तन सायं ५ बजे से प्रभु की इच्छा तक
- श्याम रसोई, भंडारा रात्री ८ बजे से प्रभु की इअच्चा तक
- और मंगल आरती -प्रभु इच्छानुसार होगी.
-

भव्य पंडाल 
मनीष डिमरी, सामाजिक कार्यकर्त्ता






