श्री रामायण प्रचार समिति की श्रंखला….राम के आदर्शों को उतारे अपने जीवन में राम के आदर्श ब्रह्मांड में व्याप्त हैं : आचार्य दीपक बधानी महाराज

ऋषिकेश :श्री रामायण प्रचार समिति की श्रंखला….राम के आदर्शों को उतारे अपने जीवन में राम के आदर्श ब्रह्मांड में व्याप्त हैं इसे राम कथा के माध्यम से आत्मसात कर जीवन में उतर जा सकता है यह कहना है की रामायण आचार्य दीपक बधानी महाराज का वह शनिवार को तुलसी मानस मंदिर में श्री रामायण प्रचार समिति के गोस्वामी तुलसीदास जयंती वार्षिकोत्सव में तहत हो रही श्री राम कथा के दूसरे दिन प्रवचन कर रहे थे उन्होंने अध्यात्म में भक्ति व सब मार्ग पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि श्री राम के आदर्शों को जीवन में उतरने से व्यक्ति धन्य हो जाता है आज के भागमभाग वाले दौर में कुछ समय इसके लिए निकले. प्रात काल 108 नवाहन पाठ ऋषि कुमार द्वारा संगीत में वाद्य यंत्रों के द्वारा किए जा रहे हैं. इस मौके पर सतीश घिड़ियाल कैलाश भट्ट तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज राजीव लोचन शर्मा मनमोहन शर्मा राजेश कुमार थपलियाल कलावती रीना शर्मा अशोक कुमार अरोड़ा वेद प्रकाश पूरन प्रकाश अभिषेक शर्मा गजेंद्र कंडियाल मदन शर्मा विनोद कोठारी आदि लोगों उपस्थित रहे.