यूपी : श्री राम प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर सुल्तानपुर नगर क्षेत्र में मंदिरों पर पूजन अर्चन व भंडारे के साथ साथ दीपोत्सव कर रामभक्तों ने किया खुशी का इजहार..

नगर के ओम नगर,घासीगंज व गभड़िया सहित विभिन्न मन्दिरों पर हुई पूजा-अर्चना व अनेकों कार्यक्रम..

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर नगर क्षेत्र के मंदिरों पर पूजन अर्चन कर दीपोत्सव मनाया गया, नगर के ओम नगर, बघराजपुर, घासीगंज,गभड़िया सहित क्षेत्र के मंदिरों में नगर वासियों ने प्रातःसुंदरकांड पाठ किया। इसके बाद श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट एलईडी आदि के माध्यम से देखा गया। मंदिरों पर दीपोत्सव और वृहद भंडारे का आयोजन भी किया गया।आपको बताते चलें जन कल्याण संस्थान की टीम द्वारा ओमनगर बघराजपुर पुर में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर भगवान श्री राम के शुभ आगमन बेला पर वृहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।बघराजपुर हनुमान मंदिर पर प्रातः से ही भजन कीर्तन सुंदरकांड का पाठ,प्रसाद वितरण के साथ शाम को मंदिर को दीपों से सजाया गया व एक वृहत भंडारे का आयोजन किया गया। जन कल्याण संस्थान की अध्यक्षा ज्योति सिंह ने कहा कि आज के दिन पूरा देश हरसोल्लास मे डूबा हुआ हैऔर हम खुद को धन्य मानते हैं कि हम सब इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने हैं,उन्होंने आगे कहा कि मंदिर वहीं बना है जहां बनाने की हम सभी ने सौगंध ली थी। उन्होंने देश की उच्च न्याय पालिका और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से पूरे जिले में राममय माहौल है।राम सबके हैं।राम सबका कल्याण करेंगे।बाघराज पुर हनुमान मंदिर कार्यक्रम में सुधा सिंह, मंजीत कौर,रुचि राय,सुषमा वर्मा,पूनम गुप्ता,पूजा वर्मा,प्रदीप सिंह, प्रशांत सिंह, प्रज्ज्वल सिंह, दीपांकुश चित्रांश व क्षेत्रवासी विजय कुमार मौर्या के साथ साथ सैकङो की संख्या में पूजन अर्चन कार्यक्रम में अपनी सहभगिता निभाई।इसी क्रम में नगर क्षेत्र के घासीगंज वार्ड निवासी घनश्याम श्रीवास्तव, सुरेश गुप्ता, विजय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सुभाष गुप्ता, हेमराज गुप्ता, बृजेश श्रीवास्तव दीपक श्रीवास्तव, दिनेश प्रजापति दीपांकुश चित्रांश, राकेश प्रजापति,रमेश प्रजापति, राजेश प्रजापति, दीपांशू गुप्ता, हिमांशू गुप्ता, आशीष गुप्ता व शिवम गुप्ता के साथ सभी मोहल्लेवासियों ने श्रीरामचंद्र जी की पूजा अर्चन कर उनकी आरती उतारी,और भव्य दीपोत्सव कर खुशी मनाई।इस दौरान मोहल्ला निवासी ओम प्रकाश साहू के सौजन्य से एक वृहत भंडारे का भी आयोजन किया गया।घासीगंज व गभड़िया क्षेत्र में जगह जगह अखंड रामायण का पाठ,सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया,क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में दोपहर से ही अनवरत वृहत भंडारा लगातार चलता रहा व श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट एलईडी के माध्यम से देखा गया।

Related Articles

हिन्दी English