ऋषिकेश: रामायण के श्रीराम अरुण गोविल  पधारे त्रिवेणी घाट, गंगा आरती कर मां गंगा का लिया आशीर्वाद 

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) शुक्रवार शाम रामायण में श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल त्रिवेणी घाट पहुंचे. वे अपनी पत्नी और बेटी के साथ पधारे थे. तीनों ने मां गंगा का पूजन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान त्रिवेणी घाट पर जैसे लोगों को पता लगा वे आये हैं. लोग अपने मोबाइल फोन निकालकर  तस्वीरें कैद करने में लगे रहे. गंगा सभा अध्यक्ष राहुल शर्मा के मुताबिक़, अरुल गोविल जो अभी भाजपा के मेरठ से लोकसभा सांसद भी हैं. वे आरती में पधारे. उन्हूने मां गंगा का पूजन किया आशीवार्द लिया. उसके बाद आरती में बैठे.आज  उनको कौन नहीं  जानता हर कोई ब्यक्ति….जिसने भी  रामायण देखी. लोग  श्री राम का किरदार को कैसे भूल सकते हैं ? अरुल गोविल जहाँ भी जाते हैं लोग  उन्हें एक स्रधा भाव से देखते हैं. उन्हूने जो किरदार निभाया वह अमर किरदार है. इस दौरान,  पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किये हुए थे. चौकी इंचार्ज खुद मौजूद थे. गंगा आरती के बाद,  गंगा सभा ने उनका स्वागत किया. मां गंगा का प्रसाद देकर और उत्तरीय ओढ़ाकर. इस दौरान, राहुल शर्मा, विनोद सेमवाल, हरीश गुंसाई, बैरागी जी व अन्य लोग मौजूद रहे.

ALSO READ:  शराब पीने बाद अभियुक्त का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से हुआ था विवाद, फिर कर दी हत्या
oppo_2

अरुण गोविल –

अरुण गोविल का जन्म  जन्म 12 जनवरी 1952) एक भारतीय अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ हैं । उन्हें रामायण टीवी श्रृंखला में भगवान राम का किरदार निभाने और 1993 की एनिमेटेड फिल्म, रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम में भगवान राम (आवाज अभिनय) के रूप में अपनी भूमिका को दोहराने के लिए जाना जाता है । वह पहेली (1977), सावन को आने दो (1979), सांच को आंच नहीं (1979), जियो तो ऐसे जियो (1981), हिम्मतवाला (1983), दिलवाला (1986) और गोविंदा गोविंदा (1994) जैसी फिल्मों में भी नजर आए। वह वर्तमान में जून 2024 तक मेरठ लोकसभा क्षेत्र से संसद सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।

Related Articles

हिन्दी English