श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा DAY–3 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में शिवपुरी से देवप्रयाग के लिए निकली

नरेन्द्र नगर : श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा DAY–3 शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में शिवपुरी से देवप्रयाग के लिए निकली. जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया सरकार की कुनीतियों के खिलाफ आगे बढ़ रही है यात्रा. उनियाल नेबताया कि शुक्रवार को शिवपुरी से देवप्रयाग पदयात्रा के बीच मे देवप्रयाग के निकट पंत गांव में पंडित जनार्धन प्रसाद रणा कोटीजी के सैनिक होटल में साथी यात्रियों के साथ दिन का भोजन किया. साथ मे नरेंद्र नगर विधानसभा से पिछली बार कांग्रेस प्रत्याशी रहे पूर्व में विधायक भी रहे ओम गोपाल रावत भी रहे ।ऊनि याल ने बताया, रानाकोटी जी पूर्व सैनिक हैं । 45 साल पहले 1979 में आर्मी से रिटायर हुए हैं । मेरी उनसे बात हुई तो गर्व से बोले कि मैंने 1965 और 1971 की जंग में भाग लिया है और पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को करीब से देखा है । बोले जब पंडित नेहरू जी का देहांत हुआ तो मुझे बहुत दुःख हुआ ।उन्होंने हमें यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी ।आपको बता दें, हरिद्वार से शुरू हुई यात्रा श्री केदारनाथ धाम में जानकर संपन्न होगी.

