श्री केदारनाथ : ओलंपिक पदक विजेता सुप्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पहुंची केदारनाथ धाम,बद्रीनाथ धाम पहुंची दर्शन करने

ख़बर शेयर करें -

श्री केदारनाथ/श्री बद्रीनाथ : भारत की ओलंपिक पदक विजेता सुप्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज श्री केदारनाथ धाम पहुंची. इस दौरान उन्होंने वहां पर बाबा के दर्शन किये और केदारनाथ धाम की यात्रा कर बाबा केदार की पूजा-अर्चना की।इस दौरान BKTC के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने प्रसाद भेंट कर उनका केदार पुरी में स्वागत किया.उनके साथ उनके पिता भी थे.साइना नेहवाल ने 24 अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीते हैं. भारत की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं नेहवाल.2012 में लन्दन ओलिम्पिक्स में उन्होंने भरत के लिए ब्रॉन्ज मैडल जीता था. श्री केदारनाथ धाम के बाद श्री बद्रीनाथ धाम भी पहुंची साइना नेहवाल और वहां पर पूजा कर दर्शन दिए. तस्वीरें भी शेयर की सोशल अकाउंट में.

ALSO READ:  80 के दशक में गढ़वाली संगीत में एक नए युग की शुरुआत करने वाले जगदीश बकरौला का निधन

Related Articles

हिन्दी English