दिल्ली के पटेलनगर में निकली श्री जगन्नाथ रथ यात्रा बड़े ही हषोॅलास के साथ

ऋषिकेश स्थित कैलास गेट स्थित मधुवन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी परमानंद दास ने किया शुभारम्भ यात्रा का

ख़बर शेयर करें -
नई दिल्ली : श्री सनातन धर्म मंदिर बेस्ट पटेल नगर नई दिल्ली में आज श्री जगन्नाथ रथ यात्रा बड़े ही हषोॅलास निकली गई. रथ यात्रा की पूर्व संध्या पर जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा जी का महाअभिषेक किया गया. दूध,दही, शहद फलों के रसों से उनका अभिषेक हुआ. रविवार को  रथ यात्रा सुबह आरंभ होकर पटेल नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस मंदिर में आकर संपन्न हुई. रथ यात्रा के मार्ग में जगह-जगह धार्मिक सामाजिक संस्थाओं ने फूल वर्षा जलपान से स्वागत किया. ईस्ट पटेल नगर सनातन धर्म मंदिर में भव्य रथ यात्रा का स्वागत हुआ. इस रथ यात्रा को संपन्न कराने में मंदिर के अध्यक्ष  रमेश शर्मा  अशोक शर्मा  अशोक खुराना  जगजीत अरोड़ा  मुख्य संरक्षक  पवन जंंड  किरन जन्ड  अनूप  इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया रथ यात्रा का शुभारंभ मधुबन मधुबन अध्यक्ष  परमानंद दास  ने किया और उन्होंने कहा भगवान की कृपा प्राप्त करने के लिए हमें हरि का नाम हमेशा स्मरण करना चाहिए.

Related Articles

हिन्दी English